ANM Full Form In Hindi | एएनएम क्या है और ANM बनने की प्रक्रिया

ग्रामीण समुदायों में इलाज के लिए समान्य रूप से सबसे पहले जिससे सम्पर्क होता है वह  है एएनएम। आज हम इस लेख में हम आपके साथ ANM Full Form In Hindi, एएनएम क्या है और ANM बनने की प्रक्रिया

के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

ANM Full Form In Hindi

एएनएम की फुल फॉर्म Auxiliary Nurse Midwifery होती है जिसका उच्चारण ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी होता है तथा हिंदी में इसकी फुल फॉर्म सहायक नर्स दाई होता है।  इन्हें सामान्य रूप से एएनएम नर्स के नाम से जाना जाता है। यह सामूहिक रूप से हेल्थ सर्विस प्रदान करने का काम करते हैं।

ANM Kya Hota Hai (एएनएम क्या है)

सहायक नर्स और मिडवाइफ (एएनएम) एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित समुदायों को बुनियादी चिकित्सा सेवाएं और मातृ देखभाल सेवाएं प्रदान करती है। एएनएम को प्रसव (चाइल्डबर्थ) में सहायता करने, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल प्रदान करने और सामान्य बीमारियों के लिए  उपचार करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। 

ANM की आवश्यकता

सहायक नर्स मिडवाइव्स (ANM) कम्युनिटीज, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्हें बुनियादी स्वास्थ्य जांच करने, प्रसव (डिलीवरी) पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल प्रदान करने और स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

यह भी पढ़ेंगे PFMS Full Form In Hindi

ANM कोर्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदु

●एएनएम प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवर हैं जो प्राथमिक देखभाल सेवाएं प्रदान करते हैं।

●ANM माता एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और टीकाकरण के लिए जिम्मेदार होती हैं।

●एएनएम अक्सर भारत में ग्रामीण समुदायों के लिए संपर्क का पहला बिंदु होती हैं।

●एएनएम को प्रसव, घाव की देखभाल और टीका लगाने जैसी बुनियादी चिकित्सा प्रक्रियाओं में प्रशिक्षित किया जाता है।

●ANM  सभी के लिए बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को पहचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों, उप-केंद्रों और स्वास्थ्य चौकियों में काम करती हैं।

●एएनएम ग्रामीण क्षेत्रों में माता एवं शिशु दोनों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती हैं।

●प्रसव के दौरान व उसके बाद माता एवं शिशु की मृत्यु दर को कम करने में एएनएम महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

ANM कोर्स में कैसे ले एडमिशन

ANM कोर्स के एडमिशन की प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि आप प्राइवेट कॉलेज से ANM करना चाहते है या सरकारी कॉलेज से। ज्यादातर प्राइवेट कॉलेजो में 12वी के अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है जबकि सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता पड़ेगी।

ANM बनने की प्रक्रिया

●सबसे पहले 45% अंकों के साथ 12वी कक्षा किसी भी स्ट्रीम में पास करे।

●इसके पश्चात किसी भी मान्यता प्राप्त प्राइवेट अथवा सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले।

● तत्पश्चात 2 वर्षों का ANM कोर्स पूरा करे।

●2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद एएनएम वेकैंसी के लिए आवेदन करे।

●ANM का एग्जाम क्रैक करे ।

ANM बनने की उम्र सीमा

17 वर्ष की न्यूनतम उम्र वाले अभ्यर्थी ANM बनने के योग्य होते है वही अधिकतम 35 वर्ष की उम्र के लोग ANM के लिए आवेदन कर सकते है।

ANM का पाठ्यक्रम 

ANM प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम

●स्वास्थ्य प्रचार

●सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग

●प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नर्सिंग

●बाल स्वास्थ्य नर्सिंग

ANM द्वितीय वर्ष का पाठ्यक्रम

● दाई का काम

● स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन

ये भी पढ़े: OPD Full Form In Hindi

आज के इस लेख में हमने ANM Full Form In Hindi, एएनएम क्या है और ANM बनने की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। आशा करता हूं कि इस लेख में आपको संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

Leave a Comment