CA Full Form In Hindi: समय के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आया है, जहां पहले के वक्त में स्नातक की शिक्षा के लिए केवल आर्ट्स, बीएससी और कॉमर्स जैसे विषयों को ही शिक्षा का आधार बनाया जाता था वहीं अब कई ऐसे प्रोफेशनल कोर्स हैं जहां से आप शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और अपना फ्यूचर खूबसूरती के साथ सजा सकते हैं। इन कोर्स में से एक प्रोफेशनल कोर्स का नाम है सीए का कोर्स। आज के इस लेख में हम CA Full Form In Hindi, CA क्या है और CA की सैलेरी के बारे में जानेंगे।
CA Full Form In Hindi
सीए का फुल फॉर्म Chartered Accountant है और हिंदी में चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है लेकिन हिंदी में सनदी लेखाकार या अधिकारपत्रप्राप्त लेखाकार कहते हैं तथा सामान्य भाषा में सीए को मुनीम कहते हैं।
CA क्या है?
Chartered Accountant सीए का पूरा नाम या CA की फुल फॉर्म होती है। जैसा कि आप जानते हैं CA एक प्रोफेशनल कोर्स होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) एक सम्मानीय कोर्स है जिसमें अकाउंट, मनी मैनेजमेंट, फाइनेंस, प्लानिंग से संबंधित कार्य किए जाते हैं साथ ही बजट एडिटिंग करना, बिजनेस ग्रोथ की प्लानिंग करना ये कार्य भी CA ही करता है।
अकाउंट में रुचि रखने वालों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा कोर्स है क्योंकि इसमें मेहनत करके पोस्ट हासिल कर लें तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है।
ये भी पढ़े: PHD Full Form In Hindi
सीए बनने के लिए एजुकेशन
सीए बनने के लिए आपको किसी खास एजुकेशन की आवश्यकता नहीं है आपको बस 12 वीं की परीक्षा पास करनी होती है उसके बाद आपको CA के एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है।
CA के एजुकेशन संबंधी महत्वपूर्ण तथ्य-
एंट्रेंस एग्जाम की खास बात यह है कि आप इस एग्जाम को दसवीं के बाद अप्लाई कर सकते हैं लेकिन यह बात ध्यान रखने योग्य है कि आप इसका एग्जाम केवल 12वीं पास होने के बाद ही दे सकते हैं।
12वीं का परसेंट सीए के एग्जाम में नहीं देखा जाता केवल आपको 12th का एग्जाम क्लियर करना होता है।
सीए का कोर्स करने में लगने वाली फीस
सीए का कोर्स करने के लिए जो भी फीस लगती है उसका एग्जैक्ट अमाउंट तो नहीं बताया जा सकता क्योंकि सभी कॉलेज में अलग-अलग फीस लगती है लेकिन सामान्य रूप से आप CA के कोर्स को 2 लाख से 4 लाख रुपए के बीच पूर्ण कर सकते हैं।
आइए अब आगे CA की सैलेरी के बारे में जानते हैं।
CA की सैलेरी कितनी होती है?
सीए की सैलरी कंपनी और कंपनी के स्थान के हिसाब से निर्धारित होती है। अलग-अलग कंपनी में सीए की सैलरी अलग-अलग होती है। अगर भारत में salary की बात की जाए तो एक Chartered Accountant की सैलरी 6-7 लाख रुपये से शुरू होकर 30 लाख रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से हो सकती है, यह डिपेंड करता है कि आप CA के किस पोस्ट में पदस्थ हैं।
ये भी पढ़े: SDM Full Form In Hindi
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने CA Full Form In Hindi, CA क्या है और CA की सैलेरी के बारे में बताया। उम्मीद है कि आपको सही जानकारी मिली होगी।