CCTV Full Form in Hindi | CCTV के बारे में सभी जानकारी

CCTV Full Form in Hindi : नमस्कार दोस्तों मै आज आप लोगो को CCTV फुल फार्म इन हिंदी,सीसीटीवी क्या है,प्रकार,और इसके उपयोग के फायदे नुकसान के बारे में बताने वाला हु

CCTV Full Form in Hindi

CCTV का फुल फार्म Closed-Circuit-Television (क्लोज्ड सर्किट टेलीविज़न) होता है और हिंदी में CCTV का फुल फॉर्म “बंद वायरलेस टेलीविज़न सर्वेलेंस” होता है|

CCTV क्या होता है?

वैसे तो आप सभी लोग CCTV से परिचित है लेकिन फिर भी देता हु की सीसीटीवी एक प्रकार का कैमरा होता है जिसका उपयोग ज्यादातर करके सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जाता है|

CCTV काम कैसे करता है

सीसीटीवी चार भागो से मिलकर बना होता है : कैमरा लेंस,सेंसर,सर्किट बोर्ड,डिस्प्ले और स्टोरेज डिवाइस| जब भी कोई प्रतिबिम्ब कैमरा के लेंस में पड़ता है तो वह उस चित्र को सेंसर के पास भेज देता है और सेंसर उस चित्र का डिजिटल कॉपी बनाकर सर्किट बोर्ड के पास भेजता है और सर्किट बोर्ड यह तै करता है की इस चित्र को दिखाना है की स्टोर करना है|

CCTV कितने प्रकार के होते है

सीसीटीवी बहूत से प्रकार के होते है जिसमे से महत्वपूर्ण CCTV कैमरा के प्रकार को निचे बताया गया है :

  • Bullet Camera
  • Doma Camera
  • Wireless CCTV Camera
  • Day/Night CCTV Camera
  • PTZ Camera
  • Network/IP CCTV Camera
  • High-Definition CCTV Camera
  • Infrared/Nigh Vision CCTV Camera

CCTV का अविष्कार किसने किया और इसका इतिहास

CCTV कैमरा का अविष्कार सन 1942 में जर्मनी में V-2 राकेट के लांच के समय में वाल्टर ब्रूच के द्वारा किया गया था| शुरुवात में जो CCTV कैमरा बनाये गए थे उससे वीडियो ब्लैक एंड वाइट होते आते थे लेकिन जैसे जैसे तकनिकी का विकास हु तो क्वालिटी में भी सुधार आया|

इसे भी पढ़े : IPO Full Form in Hindi | IIT Full Form in Hindi | MLC Full Form in Hindi

CCTV कैमरा का उपयोग किन किन जगहों में होता है

  • एयरपोर्ट
  • बैंक
  • हाइवे
  • सिटी रोड
  • पार्क
  • school और कालेज
  • कॉर्पोरेट ऑफिस
  • दुकान और मल्टीप्लेक्स
  • रेलवे स्टेशन

आगे हम सीसीटीवी कैमरे के उपयोग के फायदे तथा नुकसान के बारे में जानेंगे-

CCTV कैमरा उपयोग करने के फायदे

  • CCTV कैमरा उपयोग करने से चोरी के मामलो में गिरावट आयी है|
  • CCTV कैमरा का उपयोग कर हम दुकान तथा ऑफिस के काम में गुणवत्ता ला सकते है|
  • CCTV कैमरे का फूटेज हम घर बैठे अपने लैपटॉप या कम्पुटर से देख सकते है| चाहे सीसीटीवी कही भी लगा हो|
  • रोड में CCTV कैमरा लगने से सड़क दुर्घटना में कमी आयी है|
  • सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से हम अपने बहूत सारे अलग अलग जगह में फैले काम को एक ही जगह से ऑपरेट कर सकते है|

CCTV कैमरा का नुकसान

  • CCTV कैमरा का मेंटेनेंस खर्च बहूत ज्यादा है यह बहूत जल्दी ख़राब हो जाता है धुल मिटटी और पानी से|
  • सीसीटीवी कैमरा का सबसे बड़ा खतरा लोगो के प्राइवेसी लिक का होता है क्युकी लोग बिना बताये कैमरा को लगा कर विडियो बनाकर वीडियो वायरल कर देते है|

सीसीटीवी कैमरा के मुख्य भाग

  • विडियो रिकार्डिंग कैमरा
  • कनेक्टिंग केबल
  • रिकार्डिंग डिवाइस
  • रिकार्डिंग डिस्क
  • डिस्प्ले डिवाइस

भारत के टॉप CCTV कैमरा

  • DIGI Byte CCTV
  • TP-Link CCTV Camera
  • CP Plus CCTV Camera
  • Hik Vision CCTV Camera

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने CCTV Full Form in Hindi,CCTV क्या है और कैसे काम करता है,प्रकार और CCTV कैमरा के उपयोग के फायदे नुकसान के बारे में जानने का प्रयास किया आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी|

CCTV in English

Leave a Comment