Cet Full Form In Hindi, CET क्या है, परीक्षा पैटर्न, एजुकेशन, उम्र सीमा
सीईटी एक ऐसा एग्जाम है जो कि बार-बार होने वाली परीक्षा के झंझट को दूर करता है तो आइए दोस्तों यह किस तरीके से झंझट को दूर करता है इसके बारे में जानेंगे जिसमें आज के लेख में Cet Full Form In Hindi, CET क्या है और सीईटी परीक्षा पैटर्न के बारे में आपको बताएंगे।
Cet Full Form In Hindi
सीईटी का फुल फॉर्म Common Eligibility Test होती है और इसे हिंदी में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कहते हैं लेकिन हिंदी में इसका नाम सामान्य पात्रता परीक्षा होती है।
Other Full Form of CET – Common Entrance Test
CET का फुल फॉर्म हिंदी में – कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सामान्य प्रवेश परीक्षा)
CET क्या है?
Common Eligibility Test सीईटी का पूरा नाम या CET की फुल फॉर्म होती है। यह एक नेशनल लेवल की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा होती है जिसे NRA (National Recruitment Agency) द्वारा केंद्र सरकार की गैर राजपत्रित ग्रुप B तथा ग्रुप C के पदों हेतु प्राथमिक स्तर (Tier-1) पर उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित करने की व्यवस्था की गई है अर्थात इस परीक्षा में पास होने के पश्चात ही कैंडिडेट को ग्रुप बी और ग्रुप सी की भर्तियों हेतु (टियर 2) के लिए पात्र माना जाएगा।
जैसा कि मैंने पहले बताया है कि सीईटी का मुख्य उद्देश्य केवल यह है कि यह परीक्षा के भीड़ को कम करता है तथा धन और समय की बर्बादी को भी रोकती है क्योंकि विभिन्न सरकारी विभागों में पदों में को भरने हेतु विभिन्न एजेंसियां परीक्षाएं लेती हैं। एक ही परीक्षा में इस प्रकार समय और धन दोनों की बचत हो जाती है। सीटीईटी एग्जाम के माध्यम से भविष्य में राज्य सरकार भी इसका उपयोग कर सकते हैं तथा तथा इसके माध्यम से परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग करके सीईटी मेरिट का उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: DM Full Form In Hindi
CET का पेपर देने के लिए के लिए एजुकेशन
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का एग्जाम इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस जॉब के लिए अप्लाई करना चाह रहे हैं, जैसे अगर बात की जाए इसके एग्जाम कि तो 10th, 12th या ग्रेजुएशन कंप्लीट किए हुए सभी कैंडिडेट डाल सकते हैं लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपकी क्वालिफिकेशन के अनुसार ही आपको जॉब अप्लाई करना है।
सीईटी का पेपर देने के लिए उम्र सीमा
सीईटी के लिए मिनिमम ऐज 18 साल निर्धारित की गई है परंतु इसकी अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। सीईटी परीक्षा के आधार पर इसकी आयु मानदंड अलग-अलग निर्धारित की गई है, इस आयु मानदंड को पार करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की योग्यता रखते हैं।
अब आगे हम सीईटी परीक्षा पैटर्न के बारे में देखते हैं-
सीईटी परीक्षा पैटर्न
सीईटी का पेपर बहु वैकल्पिक होता है जिसमें 100 नंबर होते हैं तथा इसमें केवल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसको हल करने के लिए आपको 90 मिनट का समय मिलता है। इसमें 25 प्रश्न जनरल knowledge तथा करंट अफेयर्स से संबंधित, 25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस तथा रिजनिंग से रिलेटेड रहता है और 25 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी तथा 25 प्रश्न जनरल इंग्लिश से संबंधित पूछा जाता है।
ये भी पढ़े: PDF Full Form in Hindi
दोस्तों इस लेख में हमने आपको Cet Full Form In Hindi, CET क्या है और सीईटी परीक्षा पैटर्न से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है। उम्मीद है कि आपको सही जानकारी मिली होगी।