COM Full Form In Hindi | COM क्या है और COM की मुख्य विशेषताएं

COM Full Form In Hindi, COM क्या है, मुख्य विशेषताएं, इतिहास, Top Level के Domains

मेरे ख्याल से आपने COM नाम जरूर सुना होगा। मेरे कहने का तात्पर्य डॉट कॉम से है अब तो आपने निश्चित ही यह नाम जरूर सुना होगा। जितने भी लोग इंटरनेट चलाते हैं वे सभी लोग इस डॉट कॉम नाम से वाकिफ हैं।  यह वेबसाइट के अंत में लगा होता है तो चलिए आज हम इसी से संबंधित COM Full Form In Hindi, COM क्या है और COM की मुख्य विशेषताएं क्या क्या हैं की जानकारी साझा करते हैं।

COM Full Form In Hindi

काम का फुल फॉर्म Commercial होता है जिसे हिंदी में कमर्शियल कहते हैं लेकिन हिंदी में इसका पूरा नाम व्यवसायिक होता है। यह इंटरनेट में डोमेन नेम के एक्सटेंशन को को प्रदर्शित करता है।

Other Meaning of COM

  • Component Object Model (घटक वस्तु मॉडल)
  • Communication Port (संचार पोर्ट)
  •  Coleman Municipal Airport (कोलमैन नगर हवाई अड्डा)

COM क्या है? (COM Kya Hai)

Commercial कॉम का पूरा नाम या COM की फुल फॉर्म होती है। कॉम का प्रयोग एक्सटेंशन के रूप में किसी भी वेबसाइट के नेम के अंत में किया जाता है जो कि एक शीर्ष स्तरीय सामान्य डोमेन होता है। इसे 1985 में इंटरनेट की दुनिया में जोड़ा गया था। 

.COM का इतिहास

इंटरनेट की दुनिया में डोमेन पहली बार 1 जनवरी 1985 को सामने आया था और उसी समय डॉट कॉम उच्च स्तरीय डोमेन के रूप में पहले सेट में उपयोग किया जा रहा था।  इस डोमेन नामकरण को अमेरिकी रक्षा विभाग ने प्रकाशित किया था।

शुरुआत में कमर्शियल(com) डोमेन नेम का उद्देश्य केवल व्यावसायिक संस्थाओं को नामित करना का था लेकिन जैसे-जैसे इंटरनेट फैलने लगा तो इसे आम नागरिक के लिए भी खोल दिया गया और इसे ईमेल पर, साइटों और नेटवर्किंग वाले बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने लगे जिससे यह सबसे आम शीर्ष स्तरीय डोमेन के रूप में सामने उभर कर आया।

इसे भी पढ़े: LBGTQ Full Form In Hindi

आइए अब जानते हैं कॉम की मुख्य विशेषताएं क्या क्या है इसके बारे में-

COM की मुख्य विशेषताएं क्या क्या हैं?

  • डॉट कॉम डोमेन एक ऐसा डोमेन है जो आपकी वेबसाइट को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर होने में मदद करता है।
  • डॉट कॉम डोमेन एक्सटेंशन को सबसे ज्यादा सुरक्षित तौर पर देखा जाता है।
  • विश्वास की बात की जाए तो डॉट कॉम डोमेन पर लोग सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं क्योंकि यह टॉप डोमेन एक्सटेंशन में आता है।
  • अगर आप अपनी वेबसाइट में दुनिया भर से ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो डॉट कॉम डोमेन एक्सटेंशन आपकी सबसे ज्यादा मदद कर सकता है। 

Top Level के Domains

टॉप लेवल के डोमैंस की बात की जाए तो निश्चित ही सबसे पहले नंबर पर आता है डॉट कॉम। यहां हम आपको सबसे ज्यादा अच्छे और सुरक्षित माने जाने वाले एक्सटेंशन के बारे में बताएंगे-

  • .com
  • .edu
  • .org
  • .net
  • .gov
  • .biz

इसे भी पढ़े: SP Full Form In Hindi

उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई COM Full Form In Hindi, COM क्या है और COM की मुख्य विशेषताएं की जानकारी जरूर पसंद आई होगी। आपको सही जानकारी देने के लिए हमने यथासंभव प्रयत्न किया है फलस्वरूप आपको सही जानकारी जरूर मिली होगी।

Leave a Comment