दोस्तों आप लोगो ने डॉक्टर और कभी कभी पुलिस वाले को किसी व्यक्ति के साँस रुक जाने पर उसके सिने को दबाते हुवे देखा होगा यही तो CPR है तो चलिए मै आप लोगो को CPR Full Form in Hindi,CPR क्या है,कैसे देते है और सीपीआर के लाभ के बारे में बताने वाला हु
CPR Full Form in Hindi
CPR का फुल फॉर्म Cardio Pulmonary Resuscitation (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैसन) होता है और हिंदी में सीपीआर का फुल फॉर्म ह्त्फुफ्फुसीय पुनर्जीवन होता है|
CPR क्या है
CPR एक प्रकार का आपातकालीन मेडिकल थेरेपी है| इस थेरेपी का उपयोग उस समय किया जाता है जब किसी व्यक्ति को साँस लेने में दिक्कत हो रही हो अचानक हार्ट अटैक आ जाये| इस थेरेपी की मदद से कई लोगो की जान भी बचाई जा सकती है | इस थेरेपी से करंट लगने वाले का भी जाना बचाया जा सकता है और पानी में डूबने की वजह से साँस लेने में परेशानी होने वाले मरीज का भी जान बचाया जा सकता है|
CPR कैसे दिया जाता है
सीपीआर दो तरीको से दिया जाता है :
- मुंह के द्वारा साँस देकर : अगर कोई व्यक्ति ऐसी स्तिथि में है की उसे सीपीआर की जरुरत है तो उसे मुह के द्वारा ऑक्सीजन दिया जाता है और साँस देते समय छाती को बार बार दबाना होता है |
- छाती को दबाकर : अगर किसी व्यक्ति का धड़कन नहीं चल रहा है या फिर अचानक हार्ट अटैक आ गया है तो उसे सीपीआर देते वक्त सबसे पहले उसे टेबल में लेटा देना है फिर उसके सिने के ऊपर अपने दोनों हाथ को रखकर बार बार दबाना है और कुछ बातो का ध्यान रखना है की सिने को ज्यादा अन्दर नहीं दबाना है और छाती को 90-100 बार तक दबाना है| ऐसा करने से उसकी धड़कन फिर से चलने लगेगी और हॉस्पिटल ले जाना है|
इसे भी पढ़े : ANM Full Form in Hindi | OPD Full Form in Hindi | ATM Full Form in Hindi
CPR कब देना चाहिये
CPR निम्न स्तिथि में दिया जाता है :
- जब किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है तो सीपीआर देना चाहिए|
- अगर किसी व्यक्ति को साँस लेने में दिक्कत हो रही है तो उसे सीपीआर देना चहिये|
- पानी में डूबते हुवे व्यक्ति को साँस लेने में दिक्कत होते टाइम सीपीआर देना चाहिए|
- करंट लगने पर भी CPR देकर किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है|
- कोई व्यक्ति बेहोस हो गया है तो उसे CPR देकर होस में लाया जा सकता है|
CPR में क्या किया जाता है
CPR में जिस व्यक्ति की साँस रुक जाती है उसे मुह के द्वारा ऑक्सीजन दिया जाता है और जिस व्यक्ति की धड़कने रुक जाती है या अचानक हार्ट अटैक आ जाता है उसके सिने को बार बार दबाकर धड़कन को बंद होने से रोका जा सकता है है|
CPR के लाभ
अगर किसी व्यक्ति की अचानक दुर्घटना हो जाती है या हार्ट अटैक आ जाता है या साँस लेने में दिक्कत है तो सीपीआर देकर उसकी जान बचाई जाती है कई बार सही समय में दिया गया सीपीआर व्यक्ति की जान बचा लेती है| इसका लाभ यह है की यह आपातकालीन समय में अगर कोई डॉक्टर नहीं है तो सीपीआर से व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है|
Conclusion :
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने CPR Full Form in Hindi, CPR क्या है,सीपीआर कैसे और कब दिया जाता है उसके बारे में जानने का प्रयास किया है आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी|
CPR के बारे में अंग्रेजी में देखे : Click Here