DP Full Form in Hindi, DP क्या होता है, Whatsapp DP

दोस्तों आपने DP शब्द जरूर सुना होगा किंतु ऐसे भी लोग होंगे जो इस शब्द से परिचित नहीं हैं शायद ऐसे लोग बहुत ही कम हैं परंतु जो लोग डीपी शब्दों से परिचित हैं उन्हें भी इस पोस्ट से नई जानकारी जरूर मिलेगी। दोस्तों यह सामान्य रूप से प्रयुक्त होने वाली बहुत ही comman सा शब्द है तो मेरे ख्याल से इस शब्द के बारे में आपको जरूर जानकारी होनी चाहिए। दोस्तों आज हम इस लेख में आपके लिए DP Full Form in Hindi, DP क्या होता है तथा DP से जुड़ी हुई समस्त जानकारी देने आए हैं।
DP Full Form in Hindi | DP क्या होता है तथा DP से जुड़ी हुई समस्त जानकारी
आज के इस लेख में हम DP से संबंधित आपके मन में जितने भी सवाल या फिर जानने की रुचि होगी उन सब के बारे में चर्चा करेंगे तो चलिए डीपी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी।
DP Full Form in Hindi
DP का फुल फॉर्म Display Picture होता है तथा इसका उच्चारण डिस्प्ले पिक्चर होता है जबकि हिंदी में इसका पूरा नाम प्रदर्शित चित्र होता है जोकि सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर आदि में उपयोग में आने वाला होता है।
DP क्या होता है?
दोस्तों लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है और यह कहना नहीं पड़ेगा कि सभी लोग जिनके पास भी स्मार्टफोन है व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव है और सोशल मीडिया में खास बात यह है कि सोशल मीडिया में लगभग सभी लोग फुल फॉर्म का यूज न करके शॉर्ट फॉर्म का यूज करते हैं।
आप जानते ही होंगे कि facebook, whatsapp जैसे इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल के लोग करते हैं। इनमें से एक प्रमुख शॉर्ट फॉर्म है- DP. इसके अलावा LOL, BTW, FB बहुत सारे शब्द short-form के रूप में हैं।
DP शब्द Social Media पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल शब्द है और लोग कई तरह से इसका उपयोग करते हैं जैसे- Awesome DP, Nice DP. ये सब लोग कमेंट या मैसेज के माध्यम से भेजते हैं। यह DP शब्द सबसे ज्यादा Whatsapp, Instagram, Facebook आदि पर यूज किया जाता है।
दोस्तों Display Picture अथवा DP एक प्रकार की फोटो ही है। इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाता है जोकि प्रोफाइल पिक्चर के रूप में होता है। जब भी कोई व्यक्ति आपके Social Media के अकाउंट पर आपके प्रोफाइल को क्लिक करता है तो उन लोगों को आपकी प्रोफाइल के साथ फोटो और आपका नाम दिखाई देता है यही फोटो DP कहलाता है। लोग आपको सोशल मीडिया पर आपकी DP के साथ आसानी से पहचान जाते हैं।
यह DP शब्द Whatsapp DP आने के बाद सबसे ज्यादा प्रचलन में आया हुआ है। यह DP शब्द लोकप्रिय होने के पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रोफाइल के फोटो को Profile Picture के नाम से जाना जाता था। Whatsapp के आने के बाद ही लोग इस Profile Picture को DP कहना start कर दिए और यहीं से यह शब्द लोकप्रिय हो गया।
Whatsapp के आने के बाद ही लोग अपना प्रोफाइल पिक्चर बहुत तेजी से बदलने लगे हैं और इस प्रक्रिया में नया फोटो अपडेट करने के बाद लोग अपने दोस्तों को मैसेज कर करते हैं जिसमें वे उस DP यानी Profile Picture की तारीफ करते हैं और कई बार ऐसा होता है कि लोग DP रखने के बाद भी अपने दोस्तों से मैसेज करते हैं और उस प्रोफाइल पिक्चर के बारे में उनकी राय जानना चाहते हैं। बस यही से Profile Picture अर्थात Display Picture को DP कहना स्टार्ट किया गया।
सोशल मीडिया पर अक्सर यह होता है कि लोग अपने दोस्तों की DP पर कमेंट करते हैं या फिर अन्य लोगों की DP पर कमेंट करते हैं तथा इसके साथ Like वाला फीचर भी इस्तेमाल करते हैं। इसे Profile Picture ना कह कर आजकल लोग DP कहते हैं क्योंकि यह इस्तेमाल करने में आसान है इसका कारण DP शब्द का छोटा होना भी है।
Profile Picture को ही Display Picture कहा जाता है क्योंकि जैसा कि आपको पता है कि Display यानी दिखाना होता है। इसका तात्पर्य यह है कि यह आपका फोटो सोशल मीडिया पर लोगों के सामने लाने के लिए अर्थात दिखाने के लिए होता है।
DP शब्द को इसके पहले डेस्कटॉप, कंप्यूटर की स्क्रीन पर रखे जाने वाले बैकग्राउंड हेतु यूज किया जाता था।
इसे भी पढ़ेंगे-
MCA Full Form In Hindi | MCA क्या है, MCA करने से क्या फायदा है के साथ-साथ अति महत्वपूर्ण जानकारी
Whatsapp पर DP कैसे लगाया जाता है?
इस समय सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय व्हाट्सएप और फेसबुक ही है और यह दुनिया भर में इस्तेमाल की जाती है। व्हाट्सएप में व्यक्ति अपना फोटो डालकर Whatsapp DP के रूप में लगाते हैं और यह व्हाट्सएप डीपी उनको दिखाई देता है जो DP लगाने वाले व्यक्ति के कांटेक्ट में रहते हैं।
हम DP को व्हाट्सएप हो या किसी भी सोशल मीडिया में हो आसानी से बदल सकते हैं। हम प्राइवेसी सेटिंग के जरिए अपने व्हाट्सएप में डीपी को अपने पसंद अनुसार सीमित लोगों को ही दिखा सकते हैं। इसका तात्पर्य है कि अगर हम चाहे तो हम अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल डीपी को अपने पसंद के कुछ लोगों तक ही दिखाने के लिए सीमित कर सकते हैं।
- हम Whatsapp डालने अथवा DP को चेंज करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करते हैं। अब ऊपर में जो 3 डॉट रहते हैं उन पर क्लिक करते हैं।
- इसके पश्चात dropdown-menu में जाकर सेटिंग का ऑप्शन को सिलेक्ट किया जाता है।
- तत्पश्चात हम सेटिंग ऑप्शन में जाकर फोटो के icon में क्लिक करते हैं।
- इसके तत्पश्चात हम अपने फोन की गैलरी से अथवा स्वयं फोटो खींचते हैं।
- तत्पश्चात खींचे गए फोटो को अथवा गैलरी के फोटो को क्रॉप करते हैं।
- इसके बाद हमारी Whatsapp DP सेट हो जाती है।
DP Full Form
DP के अन्य Full Form भी होते हैं जिनका उल्लेख हम नीचे कर रहे हैं-
DP Full Form in Sociology and Economics
Displaced People
DP Full Form in Sociology and Economics in Hindi
विस्थापित लोग
DP Full Form in Medical
Doctor of Pediatrics
DP Full Form in Medical in Hindi
बाल रोग के डॉक्टर
DP Full Form in Math
Decimal Places
DP Full Form in Math in Hindi
दशमलव स्थान
DP Full Form in Movie / Entertainment industry / Photography
Full Form Director of Photography
DP Full Form in Movie / Entertainment industry / Photography in hindi
फोटोग्राफी निर्देशक
इसे भी पढ़ेंगे-
SSC GD Full Form in Hindi | SSC GD क्या है तथा SSC GD से संबंधित संपूर्ण जानकारी
FAQ
WhatsApp में DP क्या होता है?
Social Media में DP से तात्पर्य Display Picture से होता है और इस Display Picture को ही Profile Picture कहा जाता है। Social Media Platform जैसे- Instagram, WhatsApp, Facebook आदि मे डीपी से तात्पर्य Display Picture है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के लिए होता है। Profile Picture Facebook द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला एक नया शब्द है।
मोबाइल में DP से क्या मतलब होता है?
मोबाइल में DP से तात्पर्य Display Picture से होता है। मोबाइल में जो बैकग्राउंड वॉलपेपर होता है उसके लिए इसका उपयोग किया जाता है मतलब इसका तात्पर्य मोबाइल के वॉलपेपर से है मोबाइल में हम जो वॉलपेपर लगाते हैं उसे ही DP कहते हैं।
Mathmatics में DP से क्या तात्पर्य है?
Mathmatics में DP से तात्पर्य Decimal Places होता है इसका हिंदी में मतलब दशमलव स्थान है।
निष्कर्ष-
दोस्तों आज के इस लेख में हमने DP Full Form in Hindi, DP क्या होता है तथा DP से जुड़ी हुई समस्त जानकारी प्रदान करने की कोशिश की। आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। कृपया इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़ेंगे-
PET Full Form in Hindi | UPPSC PET क्या है तथा PET से संबंधित संपूर्ण जानकारी