GNM Full Form in Hindi | जीएनएम क्या है और GNM कोर्स कैसे करे

GNM Full Form in Hindi, GNM क्या है, कोर्स कैसे करे, योग्यता, Salary, Job और करियर

कहते हैं कि स्वास्थ्य ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी होती है। अगर स्वास्थ्य अच्छा ना हो तो चाहे आपके सामने सोना, चांदी, हीरे, मोती चाहे कुछ भी परोस दिया जाए आपको पसंद नहीं आएगा तो आज हम इसी कड़ी को जोड़ते हुए आपके साथ GNM Full Form in Hindi, जीएनएम क्या है और GNM कोर्स कैसे करे के बारे में जानकारी साझा करेंगे

GNM Full Form in Hindi

G N M Ka Full Form General nursing and Midwifery (जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी) होता है, यह एक डिप्लोमा कोर्स है।

G N M Ka Full Form In Hindi सामान्य नर्सिंग मिडवाइफरी होता है, यहां पर मिडवाइफरी का मतलब दाई है।

GNM Full Form: General Nursing And Midwifery

GNM क्या है

जीएनएम एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसे साढ़े तीन साल में पूरा किया जा सकता है। इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद उम्मीदवार  किसी भी अस्पताल, नर्सिंग होम, चिकित्सा में आने वाले मरीजों की देखभाल कर सकता है। जीएनएम यानि जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी मेडिकल फील्डमें नर्सिंग के लिए एक कोर्स है, जिसे कोई भी 12वी पास व्यक्ति कर सकता है यह 3 साल 6 महीने का होता है। इसे सामान्य रूप से जीएनएम नर्सिंग के नाम से जाना जाता है। 

GNM कोर्स कैसे करे?

जीएनएम कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज सेPCB ग्रुप से 12वी कक्षा में 45% से अधिक अंकों के साथ पास होना चहिये। 12वी पास करने के बाद किसी भी GNM कॉलेज में प्रवेश ले।

GNM एक डिप्लोमा कोर्स है जिसकी अवधि इंटर्नशिप को मिलाकर साढ़े तीन साल हो जाती है।

डिग्री के साथ साथ अनुभव के लिए इंटर्नशिप महत्वूवर्ण हो जाती है, इंटर्नशिप के बाद आप उसी स्थान पर स्थायी रूप से भी काम कर सकते है। भारत मे GNM नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के लिए आपको औसतन  25000 से ढाई लाख तक फीस के लिए खर्च करना पड़ सकता है।

G.N.M कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता

GNM नर्सिंग के लिए आवश्यक बुनियादी कौशल इस प्रकार है-

●G.N.M  कोर्स करने के लिए अभ्यर्थियों को देश के किसी भी मान्यता बोर्ड से 10+2 क्लास  में 40 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार का जीएनएम नर्सिंग के लिए  कॉलेज में 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान के साथ अंग्रेजी सब्जेक्ट होना अनिवार्य है।

● जीएनएम के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए और उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। वही ANM और LHV उम्मीदवारों के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नही है।

●उम्मीदवार चिकित्सकीय रूप से फिट होने चाहिए।

●उम्मीदवार के भीतर रोगियों के साथ व्यवहार  या कोई भी अन्य गतिविधि करते समय,सहानुभूति कौशल होना आवश्यक है।

●जीएनएम नर्सिंग के लिए अभ्यर्थी के पास अछि कम्युनिकेशन स्किल का होना अनिवार्य है, जिससे उन्हें डॉक्टरों,मरीजो व अन्य अस्पताल कर्मियों से बात करने में आसानी हो।

ये भी पढ़े: MCA Full Form In Hindi

GNM Course करने के बाद Job और करियर

जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) कोर्स करने के बाद जॉब के लिए आपके पास कई विकल्प होते है जो कि इस प्रकार है-

नर्स सुपरवाइजर

असिस्टेंट नर्स

क्लीनिकल नर्स

रजिस्टर्ड नर्स

कम्युनिटी हेल्थ नर्स

नर्स एडुकेटर

ट्रेवल नर्स

GNM में Salary

भारत मे एक GNM नर्स की औसतन वार्षिक सैलरी 2 लाख रुपये है। हालांकि यह अधिकतम 10 लाख परतीं वर्ष तक हो सकती है।

ये भी पढ़े: Cet Full Form In Hindi

आज हमने इस लेख में GNM Full Form in Hindi, जीएनएम क्या है और GNM कोर्स कैसे करे  आदि के बारे में जानकारी साझा की। उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गयी सही जानकारी जरूर पसंद आई होगी।

Leave a Comment