ICSE Full Form In Hindi, ICSE क्या है, विशेषताएं, फायदे
सभी माता-पिता यह समस्या हमेशा लगी रहती है कि वह अपने बच्चों को कहां पर पढ़ाए जिससे उनका भविष्य अच्छा हो। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे बोर्ड के बारे में बताएंगे जोकि आपके बच्चे के भविष्य के लिए बहुत अच्छा हो सकता है जिसका नाम है ICSE बोर्ड। आज हम ICSE Full Form In Hindi, ICSE क्या है और आईसीएसई बोर्ड में पढ़ने के फायदे से संबंधित जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।
ICSE Full Form In Hindi
आईसीएसई का फुल फॉर्म Indian Certificate of Secondary Education होता है जिसे हिंदी में इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन भी कहते हैं तथा हिंदी में ICSE का पूरा नाम माध्यमिक शिक्षा का भारतीय प्रमाण पत्र होता है।
ICSE क्या है?
Indian Certificate of Secondary Education आईसीएसई का पूरा नाम या ICSE की फुल फॉर्म होती है।
यह एक ऐसा बोर्ड है जिसकी परीक्षा CISCE(The Council For The Indian School Certificate Examinations) द्वारा आयोजित की जाती है जो कि भारत की एक Private Non-Government Education Board है। इस बोर्ड की स्थापना 1956 में की गई थी।
भारत में आइसीएसाई बोर्ड की स्थापना 1986 की न्यू एजुकेशन पॉलिसी को पूरा करने हेतु की गई थी। इसकी परीक्षा में शामिल होने के लिए इसके द्वारा संचालित कॉलेज के नियमित छात्र होना आवश्यक है। यहां आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाएं केवल इंग्लिश में ही कराई जाती हैं।
ये भी पढ़े: GNM Full Form in Hindi
ICSE Board की मुख्य विशेषताएं
- इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन (ICSE) का पाठ्यक्रम कुछ इस तरीके से बनाया जाता है कि यह बच्चों के संपूर्ण विकास पर केंद्रित होता है।
- आइसीएसाई बोर्ड का पाठ्यक्रम संतुलित और बहुत ही विस्तृत है।
- सब्जेक्ट का चुनाव करने हेतु आईसीएसई में विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला बनाई गई है।
- इस बोर्ड की खासियत यह है कि यह इंग्लिश सीखने पर बहुत ही ज्यादा जोर देती है जिससे छात्र TOEFL और IELTS तक की परीक्षाओं में भी उत्तीर्ण हो जाते हैं।
- इंग्लिश सीखने के इच्छुक छात्र के लिए इस Board को सबसे अच्छा बोर्ड कहा गया है।
आइए अब ICSE बोर्ड में पढ़ने के फायदे क्या क्या है इसके बारे में जानते हैं
आईसीएसई बोर्ड में पढ़ने के फायदे क्या क्या हैं?
- इस Board की खासियत यह है कि इसमें छात्र को अपना स्पेशल विषय चुनाव करने का मौका दिया जाता है जिस पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
- आईसीएसई बोर्ड में बच्चे के विकास पर जोर दिया जाता है इसलिए इसका सिलेबस भी संतुलित रखा गया है।
- यह बोर्ड इंग्लिश मीडियम का इस्तेमाल करता है, जो छात्र इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई करने के इच्छुक हैं उनके लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर माना जाता है।
- ICSE बोर्ड का सिलेबस बहुत ही खास तरीके से बनाया जाता है जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल नालेज और सैद्धांतिक नालेज दोनों का संतुलित ज्ञान प्राप्त होता है जोकि उनके आने बढ़ने में सहायक होती है।
- आईसीएसई सभी विषयों को समान रूप से महत्व देकर छात्रों का विकास करने में सहायता करता है।
- यह बोर्ड सभी विषयों को समान महत्व देता है इसका प्रमाण यह है कि इस बोर्ड के सिलेबस अन्य सभी बोर्ड की तुलना में सबसे बड़े होते हैं।
ये भी पढ़े: MCA Full Form In Hindi
इस आर्टिकल में हमने आपके साथ ICSE Full Form In Hindi, ICSE क्या है और आईसीएसई बोर्ड में पढ़ने के फायदे से संबंधित जानकारी साझा की उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा सही जानकारी प्राप्त हुई होगी।