IIT Full Form In Hindi, IIT क्या है, स्थापना और योग्यता
आपने IIT का नाम जरूर सुना होगा जितने भी पढ़े-लिखे छात्र हैं उन्होंने इसका नाम जरूर सुना होगा तो आइए आज इस लेख में हम IIT Full Form In Hindi, IIT क्या है और आईआईटी करने के लिए योग्यता के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
IIT Full Form In Hindi
आईआईटी का फुल फॉर्म Indian institute of technology होता है जिसे हिंदी में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कहते हैं लेकिन हिंदी में इसका पूरा नाम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान होता है।
IIT क्या है?
Indian institute of technology आईआईटी की फुल फॉर्म या पूरा नाम होती है। पूरी दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक संस्थान का नाम है आईआईटी। यह वह संस्थान हैं जहां से पूरे देश में से सबसे अक्लमंद वैज्ञानिक, टेक्नोलॉजिस्ट, रिसर्चस तथा इंजीनियर बनकर सामने आते हैं तथा इन संस्थानों में लाखों विद्यार्थी अध्ययन करते हैं।
इंजीनियरिंग करने की बात जब आती है तब सबकी नजर इन्हीं संस्थानों में से एक संस्थान में एडमिशन पाने का रहता है क्योंकि ये हमारे देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान होते हैं और इसमें से इतने काबिल और कुशल इंजीनियर निकलते हैं जोकि गूगल फेसबुक माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए काम करते हैं।
यह भी पढ़ेंगे: C O Full Form In Hindi
आईआईटी की स्थापना
आईआईटी (IIT) की स्थापना की बात की जाए तो हमारे देश में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा आईआईटी की स्थापना की गई थी जो कि आईआईटी खड़कपुर के रूप में 1951 में स्थापित हुई और इस आईआईटी के स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग की पढ़ाई तथा इसी फील्ड में रिसर्च करना था। भारत में कुल आईआईटी कालेज की बात की जाए तो हमारे देश में 23 आईआईटी हैं। आईआईटी को पूरी दुनिया में अपने क्वालिटी एजुकेशन के लिए जानी जाती है।
लेक्चरर की बात की जाए तो इसमें पूरी दुनिया के सबसे अच्छे लेक्चरर रहते हैं तथा इस कॉलेज में बच्चों को इंजीनियरिंग तथा उनसे संबंधित प्रत्येक बारीकियों की शिक्षा देते हैं।
आईआईटी करने के लिए योग्यता
इस परीक्षा के लिए सबसे पहली योग्यता की बात की जाए तो आपको PCM सब्जेक्ट लेना अनिवार्य होता है पीसीएम का मतलब Physics, Chemistry और mathematics से है। अगर आपने यह तीनों सब्जेक्ट लिया है तो आईआईटी एग्जाम देने के पहले ही आपको JEE Mains एग्जाम क्लियर करना होता है इसके पश्चात ही आप IIT एग्जाम में बैठ सकते हैं। यह एग्जाम हमारे देश में सबसे ज्यादा कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है।
यह भी पढ़ेंगे: ANM Full Form In Hindi
दोस्तों आज के लेख में हमने IIT Full Form In Hindi, IIT क्या है और आईआईटी करने के लिए योग्यता के साथ-साथ आईटी से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को जाना उम्मीद है कि आपको आज का पोस्ट बहुत पसंद आया होगा।