IVF Full Form In Hindi | IVF क्या होता है और IVF प्रक्रिया

आज के इस लेख में हम IVF Full Form In Hindi और IVF क्या होता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे, चलिए जानते है। 

IVF Full Form In Hindi

आईवीएफ की फुल फॉर्म इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ट्रीटमेंट है, लेकिन पहले आईवीएफ को टेस्ट ट्यूब बेबी के नाम से भी जाना जाता था दरअसल यह एक तरह की प्रक्रिया है जिसे पहली बार 1978 में किया गया था और आज भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

IVF Full Form: In vitro fertilization

IVF क्या होता है? (IVF Kya Hota Hai)

जिन लोगों को किसी भी कारणवश संतान प्राप्ति में कोई समस्या आती है उन लोगों को IVF यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ट्रीटमेंट के द्वारा संतान का सुख दिया जा सकता है दरअसल यह एक तरह की प्रक्रिया है जो तकरीबन 1 महीने तक चलती है जिसमें पुरुष के शुक्राणु यानी sperm को महिला के अंड में प्रवेश कराया जाता है ताकि महिला गर्भवती हो सके।

IVF प्रक्रिया क्यों की जाती है?

जब किसी पुरुष के शुक्राणु यानी उसके मेल स्पर्म जरूरत के हिसाब से कम पड़ जाते हैं तो उस पुरुष के लिए महिला को गर्भवती कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है ऐसी समस्या से निपटने के लिए ही आईवीएफ प्रक्रिया बनी है जिसमें पुरुष के शुक्राणु की अच्छे से जांच की जाती है और उन शुक्राणुओं से महिला को गर्भवती किया जाता है। इसके अलावा अगर किसी में फेलोपियन ट्यूब की समस्या है या एंडोमेट्रियोसिस फर्टिलिटी की समस्या है तो ऐसी स्थिति में भी आईवीएफ प्रक्रिया द्वारा महिला गर्भवती हो सकती है।

इसे भी पढ़े: ICU Full Form In Hindi

IVF ट्रीटमेंट के फायदे

  • आप यह तो जान चुके हैं कि अगर किसी भी इंसान को संतान प्राप्ति में समस्या आ रही है तो वह आईवीएफ के द्वारा ट्रीटमेंट करा सकता है।
  • आईवीएफ ट्रीटमेंट का दूसरा बड़ा फायदा यह होता है कि बच्चे का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक रहता है और मां को भी बहुत सी परेशानियों से बचाता है।
  • आईवीएफ ट्रीटमेंट का तीसरा बड़ा फायदा यह है कि इसमें महिला जिस पुरुष के शुक्राणु के साथ गर्भवती होती है वह पुरुष उनका हस्बैंड या लाइफ पाटनर पार्टनर ही होता है यानी अगर कोई पुरुष किसी भी कारणवश अपनी पत्नी को गर्भवती नहीं कर पा रहा तो वह आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए यह कार्य कर सकता है।

आईवीएफ ट्रीटमेंट में कितना खर्चा आता है?

अगर आपको भी किसी कारणवश संतान प्राप्ति में कोई समस्या आ रही है और आप आईवीएफ ट्रीटमेंट कराने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आप के लिए जानना यह भी जरूरी है कि इसमें कितना खर्चा आता है बात करें सामान्य तौर पर तो इसमें आपको 60,000 से लेकर 100000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं हालांकि कई जगहों पर 40000 में भी आईवीएफ ट्रीटमेंट किया जाता है, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं और किस हॉस्पिटल से अपना IVF ट्रीटमेंट करा रहे हैं।

इसे भी पढ़े: NACH Full Form In Hindi 

दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपके साथ IVF Full Form In Hindi, IVF क्या होता है और IVF प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी साझा की उम्मीद है कि आपको सही जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Leave a Comment