LIC Full Form In Hindi, एलआईसी क्या है, एलआईसी कंपनी के मुख्य उद्देश्य, एलआईसी के विभिन्न पॉलिसी और प्रोडक्ट्स
दोस्तों जब भी आपने लाइफ इंश्योरेंस का नाम सुना हो तो इसके साथ ही आपने एक अन्य नाम एलआईसी का निश्चित रूप से सुना होगा तो आज हम इसी एलआईसी के बारे में जानेंगे जिसमें हम LIC Full Form in Hindi, एलआईसी क्या है और एलआईसी कंपनी के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी देंगे।
LIC Full Form in Hindi
हिन्दी में LIC का फुल फॉर्म भारतीय जीवन बीमा निगम है और अंग्रेज़ी भाषा मे LIC Ke Full Form या इसका पूरा नाम Life Insurance Corporation of India या लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया है। यह एक बीमा और निवेश कंपनी है।
एलआईसी क्या है (LIC Kya Hai)
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) एक बीमा और निवेश कंपनी है जो व्यक्तियों और परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई तरह की नीतियां और सेवाएं प्रदान करती है। भारतीय जीवन बीमा निगम को अंग्रेजी में “LIC” भी कहते हैं। एलआईसी पहले पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है हाल ही में इसने अपना आईपीओ भी लांच किया था। इसकी स्थापना सन् 1956 में हुई थी।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लोगों को बीमा और वित्तीय सेवा उपलब्ध कराती है। भारतीय जीवन बीमा निगम लोगो को सेवा के रूप में अपने उत्पाद स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, म्यूचूअल फंड, निवेश सम्बन्धी उपलब्ध कराती है।
ये भी पढ़े: LBGTQ Full Form In Hindi
एलआईसी के विभिन्न पॉलिसी और प्रोडक्ट्स
1.एलआईसी जीवन अमर
यह एलआईसी योजना उन लोगो के लिए है जो कम लागत में अच्छा बीमा विकल्प चाहते है।एलआईसी जीवम अमर योजना की अवधि 10 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है और इसकी नामांकन की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच है। यह योजना 80 वर्ष की उम्र में परिपक्व होती है।
2.एलआईसी टेक टर्म प्लान
यह एक प्योर टर्म इंश्योरेंस प्लान है और यह ग्राहकों को एक निश्चित समय के लिए बीमा कवरेज प्रदान करता है।
ये योजना उन लोगो के लिए बेस्ट है जो लोग उच्च बीमा राशि के साथ कम लागत वाली बीमा योजना चाहते हैं।
18 से 65 वर्ष की आयु के लोग इसके लिए नामांकन कर सकते है। इसकी मैच्यूरिटी आयु 80 वर्ष है और इसकी अवधि 10 से 40 वर्ष के बीच है।
3.एलआईसी न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान
यह एक मनी-बैक चाइल्ड प्लान है जो बच्चों के लिए फाइनेंशल सुरक्षा प्रदान करता है, इस पॉलिसी की अवधि 25 वर्ष है। इस प्लान में बच्चे की आयु 0 से 12 वर्ष के बीच होनी चहिये।
4.एलआईसी न्यू जीवन आनंद
यह एक बचत योजना है, इस स्कीम के जरिये उन लोगो को मदद दी जाती है जो पैसे बचाना चाहते है। इस प्लान के लिए आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एलआईसी कंपनी के मुख्य उद्देश्य
- एलआईसी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को जीवन बीमा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।
- इसका उद्देश्य पिछड़े समुदाय के लोगों की कई जीवन बीमा जरूरतों को पूरा करना है जो बदलते सामाजिक और आर्थिक परिवेश के साथ जरूरी है।
- इसका उद्देश्य निगम के सभी एजेंटों और कर्मचारियों के लिए अत्यधिक नौकरी से संतुष्टि प्रदान करना है।
ये भी पढ़े: PGT Full Form in Hindi
आज हमने आपको LIC Full Form in Hindi, एलआईसी क्या है और एलआईसी कंपनी के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दी उम्मीद है कि आप तक सही जानकारी पहुंच गई।