MCA Full Form In Hindi | MCA क्या है, MCA करने से क्या फायदा है के साथ-साथ अति महत्वपूर्ण जानकारी

MCA Full Form In Hindi, MCA कोर्स करने के लिए पात्रता, अवधि, फायदेएडमिशन की प्रक्रिया, फीस, करियर के ऑप्शन, सैलरी, प्रसिद्ध कालेज

MCA Full Form In Hindi

कंप्यूटर, आईटी सेक्टर से जुड़ा हुआ एक बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स का नाम है एमसीए। इस कोर्स को करने के पश्चात छात्र के पास कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आ जाती है।

 जिस किसी भी छात्र को कंप्यूटर में रुचि है और उसे मास्टर्स कोर्स करने की इच्छा है तथा जिन छात्रों ने बीसीए या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर लिया है तथा अपने कैरियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं तथा नई ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं,  उन्हें एमसीए का कोर्स निश्चित रूप से करना ही चाहिए।

इस कोर्स की एक खासियत यह है कि जिन छात्रों ने भी ग्रेजुएशन तक कंप्यूटर से रिलेटेड कुछ भी कोर्स ना किया हो वे भी एमसीए कर सकते हैं तथा कंप्यूटर के क्षेत्र में बुलंदियों को छू सकते हैं। तो इसी सम्बंध में आज हम MCA Full Form In Hindi | MCA क्या है, MCA करने से क्या फायदा है? के साथ-साथ अति महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेंगे। 

MCA Full Form In Hindi

एमसीए का अंग्रेजी में फुल फॉर्म Master of Computer Application अथवा मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है तथा इसका हिंदी में मतलब कंप्यूटर अनुप्रयोग के मास्टर होता है। 

MCA क्या है?

कंप्यूटर और इंटरनेट आज का युग है। अगर कोई व्यक्ति अथवा छात्र इस युग में Computer के क्षेत्र में अच्छा पोजीशन बनाने का इच्छुक है,  साथ ही अच्छी सैलरी पाना चाहता है तो इसके लिए उसे एमसीए का कोर्स निश्चित रूप से करनी चाहिए। MCA का अर्थ है मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन। इस कोर्स को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया जाता है जिससे छात्र सॉफ्टवेयर स्किल के साथ-साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन स्किल में भी अपने आप को मजबूत कर लेते हैं।  इस कोर्स की विशेषता यह है कि इस कोर्स को कर लेने के पश्चात छात्र में कंप्यूटर,  सॉफ्टवेयर नेटवर्किंग हार्डवेयर आदि का अच्छा ज्ञान हो जाता है।

 अगर हम बात करें कि कंप्यूटर से रिलेटेड सबसे बेहतरीन प्रोफेशनल टेक्निकल मास्टर कोर्स कौन सा है? तो सबसे आगे आने वाले कोर्स का नाम MCA ही है, इस कोर्स को करने के पश्चात छात्र को अच्छी सैलरी के साथ मनचाही जगह नौकरी मिलना आसान हो जाता है।

एमसीए करने के लिए पात्रता

मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) कोर्स को करने के लिए पात्रता बहुत ही कम होती है। कोई भी छात्र जो ग्रेजुेएशन में उत्तीर्ण है, एमसीए कोर्स कर सकता है परंतु छात्र का 12वीं अथवा ग्रेजुएशन में मैथ्स का सब्जेक्ट लेना आवश्यक होता है इसके साथ ही ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ छात्र का पास होना जरूरी है। 

एमसीए कोर्स की अवधि

एमसीए कोर्स की अवधि अब बदल कर 2020 से 2 साल कर दी गई है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। पहले एमसीए कोर्स में लैटरल एंट्री का कंसेप्ट होता था जिसे अब बंद कर दिया गया है। 

MCA कोर्स के दौरान क्या- क्या सिखाया जाता है? 

एमसीए कोर्स के दौरान छात्रों को कंप्यूटर एप्लीकेशन, नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर से जुड़े हुए विषय पढ़ाए जाते हैं। 

इसमें कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक जैसे php, .net टेक्नोलॉजी, डेटाबेस मैनेजमेंट, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, नेट वर्किंग मॉडल्स, साइबर सिक्योरिटी, वेब डेवलपमेंट, लाइनेक्स प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग आदि विषय छात्रों को पढ़ाया जाता है। 

इसमें छात्रों को पढ़ाने हेतु प्रैक्टिकल और सैद्धांतिक दोनों तरीकों का प्रयोग किया जाता है जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार के टूल्स के बारे में सिखाया जाता है जिसके प्रयोग से कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर तथा मोबाइल एप्लीकेशन बनाया जा सकता है। 

एमसीए कोर्स का पाठ्यक्रम

एमसीए का पाठ्यक्रम बहुत ज्यादा विस्तृत नहीं है इस पाठ्यक्रम के तहत नेटवर्क तथा डेटाबेस प्रबंधन, मोबाइल प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित, वित्तीय लेखांकन, सांख्यिकी, जावा प्रोग्रामिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग आदि सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। 

MCA करने से क्या फायदा है?

  • एमसीए कोर्स कर लेने का सबसे बड़ा फायदा  हम यह कह सकते हैं कि यह सामान्य मास्टर डिग्री से बढ़कर उच्च लेवल का मास्टर डिग्री का कोर्स है, इसके सहारे ही आप कहीं भी आईटी सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। 
  • आज का दौर कंप्यूटर का दौर है और इस सूचना युग में सब कार्य ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं तथा आगे भी प्रबलता से की जाती रहेंगी तो इस दौर में अगर आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज है तो यह आपकी कैरियर को ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। 
  • एमसीए कोर्स अगर अच्छी कॉलेज से की गई है तो आपको आसानी से मल्टीनेशनल आईटी सेक्टर कंपनी में जॉब मिल सकती है। 
  • MCA कोर्स में मास्टर पूर्ण कर लेने के बाद आपके पास करिए के बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते हैं जिनसे आप अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

एमसीए कोर्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया

एमसीए कोर्स में एमिशन दो तरीकों से लिया जा सकता है जो इस प्रकार से हैं-

  •  डायरेक्ट ऐडमिशन
  • एंट्रेंस एग्जाम से एडमिशन

हमारे भारत में ही ऐसे बहुत से कॉलेज हैं जहां पर ग्रेजुएशन मार्क्स के हिसाब से डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है। इसके साथ ही ऐसे बहुत से कॉलेज हैं जहां पर एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में क्वालीफाई होने की जरूरत पड़ती है। 

टॉप एंट्रेंस एग्जाम

  • OJEE
  • DU MCA
  • JNU MCA
  • MAH MCA CET
  • BIT MCA

एमसीए के लिए ट्यूशन फीस

MCA कोर्सके लिए ट्यूशन की फीस ₹25000 सालाना के हिसाब से शुरू होकर ₹200000 प्रतिवर्ष हो सकती है। इसी कड़ी में हम आपको बता दें कि बेंगलुरु तथा चेन्नई के प्रसिद्ध एमसीए कॉलेज की फीस लगभग ₹100000 सालाना के हिसाब से होती है। 

एमसीए करने के पश्चात आगे की पढ़ाई के लिए क्या किया जा सकता है? 

एमसीए के बाद Master of Engineering (ME) (मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग)  अथवा Computer Science and Engineering (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) करने के बारे में आप सोच सकते हैं।

एमसीए कोर्स पूरी करने के पश्चात करियर के ऑप्शन

इस कोर्स को कंप्लीट कर लेने के पश्चात स्टूडेंट को कंप्यूटर गवर्नमेंट और आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में अच्छी खासी सैलरी वाली जॉब मिल सकते हैं जिसके लिए उन्हें निम्न रोल मिल सकते हैं-

  • सॉफ्टवेयर पब्लिशर
  •  सॉफ्टवेयर डेवलपर
  •  कंसलटेंट
  •  सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
  •  कंप्यूटर साइंटिस्ट 
  •  प्रोग्रामर 
  • डाटा एनालिस्ट 
  • डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
  •  एप्लीकेशन डेवलपर
  •  कंप्यूटर डिजाइनर 
  • वेब डेवलपर

इसके अलावा स्टूडेंट्स बड़ी सरकारी कंपनियों जैसे एनएचएआई इंडियन रेलवे एनटीपीसी भेल आदि में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं

MCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है? 

 अगर सैलरी की बात की जाए तो एमसीए करने वाले छात्रों की स्टार्टिंग में सैलरी  ₹300000 से ₹400000 आसानी से मिल सकती है तथा experiance बढ़ने के साथ ही यह सैलरी निरंतर बढ़ती जाती है। 

एमसीए कोर्स करने के लिए कुछ प्रसिद्ध कालेज की सूची

जेएनयू, नई दिल्ली

 लोयोला कॉलेज, चेन्नई 

एनआईटी, वारंगल

 एसआरएम, चेन्नई

 बीआईटी, रांची 

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 

दिल्ली यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली

 क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू

 कलिंगा यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर

 जीएस इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद

 वीआईटी वेल्लोर

इसके अलावा और कई बेहतरीन कॉलेज हैं जहां से आप एडमिशन ले सकते हैं।

FAQ

एमसीए का मतलब क्या है? 

Master of Computer Application का हिंदी में मतलब होता है कंप्यूटर अनुप्रयोग के मास्टर।

एमसीए कैसा कोर्स है? 

यह एक टेक्निकल कोर्स है इसमें आपको टेक्नोलॉजी से संबंधित इंफॉर्मेशन मिलती है।

एमसीए की फुल फॉर्म क्या है? 

Master of Computer Application (मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) MCA की फुल फॉर्म है। 

एमसीए की फीस कितनी होती है? 

गवर्नमेंट कॉलेज तथा प्राइवेट कॉलेज दोनों में इसकी फीस मे काफी अंतर होता है, जहां यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज से MCA करते हैं तो इसकी फीस आपको कम लगती है वही प्राइवेट कॉलेज में आपको अधिक फीस लगेगी।

● प्राइवेट कॉलेज की फीस 50000 से ₹80000 प्रति वर्ष
● गवर्नमेंट कॉलेज की फीस 30000 से ₹35000 प्रतिवर्ष। 

निष्कर्ष- 

दोस्तों इस लेख में हमने MCA Full Form In Hindi एमसीए क्या है? तथा इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की है आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध की गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी। कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़ेंगे

PVC Full Form in Hindi | PVC क्या है? इसके साथ-साथ इससे संबंधित सभी जानकारी

OCD Full Form in Hindi | OCD क्या है, लक्षण और इलाज 

DRx Full Form in Hindi | DRx का क्या मतलब होता है, DRx कैसे बने और फायदे

Leave a Comment