MCB Full Form In Hindi, MCB क्या है, एमसीबी के प्रकार
विद्युत का परिचालन तार के माध्यम से संभव होता है परंतु यदि विद्युत ओवरलोड हो जाए या शार्ट सर्किट हो जाए तो पूरे परिपथ के साथ-साथ विद्युत उपकरण को भी क्षति हो सकती है इस व्यवस्था से बचने हेतु पुराने समय से ही फ्यूज का उपयोग किया जाता है परंतु यदि ऐसा कोई उपकरण हो जो फ्यूज का स्थान बेहतर तरीके से ले सकता है तो आज हम इसी कड़ी में MCB Full Form In Hindi, MCB क्या है और MCB के प्रकार के बारे में बताएंगे।
MCB Full Form In Hindi
एमसीबी का फुल फॉर्म Miniature Circuit Breaker होता है तथा हिंदी में मिनिएचर सर्किट ब्रेकर है यह एक ऐसा डिवाइस है जो पुनः उपयोग में लाया जा सकता है।
MCB के अन्य फुल फॉर्म
- Mauritius Commercial Bank मॉरीशस वाणिज्यिक बैंक
- Maidenhead Citadel Band मेडेनहेड सिटाडेल बैंड
- Manually Controlled Barriers मैन्युअल रूप से नियंत्रित बाधाएं
- Muslim Council of Britain मुस्लिम काउंसिल ऑफ़ ब्रिटेन
- Movimiento Continental Bolivariano बोलिवेरियन कॉन्टिनेंटल मूवमेंट
- Muslim Commercial Bank मुस्लिम वाणिज्यिक बैंक
- Methodist College Belfast मेथोडिस्ट कॉलेज बेलफास्ट
- Molecular and Cellular Biology आणविक और कोशिकीय जीवविज्ञान
- Monochlorobenzene मोनोक्लोरोबेंजीन
MCB क्या है?
Miniature Circuit Breaker एमसीबी का पूरा नाम या MCB की फुल फॉर्म होती है। यह एक ऐसा यंत्र है जिसके उपयोग से उस नुकसान से बचाया जा सकता है जिसमें विद्युत सर्किट ओवरलोड अथवा शॉर्ट सर्किट हो जाती है। यह फ्यूज का स्थान ले लेती है परंतु यह एक पुनः प्रयोज्य फ्यूज की भांति कार्य करता है। यह जल्दी से ही रिसेट हो जाती है तथा इसे फ्यूज की भांति बार-बार बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती फलस्वरूप हम इसका उपयोग पुनः कर पाते हैं।
एमसीबी उपकरण लगे होने पर किसी भी तरह की शॉर्ट सर्किट होने पर अपने आप विद्युत का प्रवाह बंद हो जाता है क्योंकि एमसीबी स्वतः ही गिर जाती है जिससे शॉर्ट सर्किट से कम से कम क्षति हो।
परिपथ में बहने वाली विद्युत धारा में शॉर्ट सर्किट या ओवरलोड से क्षति पहुंचाने को रोकने हेतु fuse से बेहतर यंत्र MCB है।
ये भी पढ़े: GDP Full Form In Hindi
एमसीबी के प्रकार
मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (MCB) का प्रयोग लोड के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है। आइए इस आधार पर उसके प्रकार के बारे में जानते हैं-
- टाइप B एमसीबी
इस टाइप की एमसीबी की ट्रिपिंग करंट फुल लोड करंट कि 3 से 5 गुना होती है जिसकी ऑपरेटिंग टाइम 0.04 से 13 सेकंड होती है।
- टाइप C एमसीबी
इस टाइप की एमसीबी में ट्रिपिंग करंट फुल लोड करंट का 5 से 10 गुना होता है तथा ऑपरेटिंग टाइम 0.04 से 5 सेकंड होती है।
- टाइप D एमसीबी
ट्रिपिंग करंट का मान फुल लोड करंट का 10 से 20 गुना होता है और आपरेटिंग टाइम 0.04 से 3 सेकंड का होता है।
- टाइप K एमसीबी
ट्रिपिंग करंट का मान 8 से 12 गुना तथा इसमें ऑपरेटिंग करंट 0.1 सेकेंड से भी कम होता है।
एमसीबी किन स्थितियों में काम करता है?
एमसीबी का कार्य परिपथ में गमन करने वाली धारा को रोकने का होता है और यह एमसीबी विद्युत परिचालन 2 स्थितियों में बाधित करती है जिनमें से एक स्थिति है ओवरलोड की तथा दूसरी स्थिति आती है शॉर्ट सर्किट की, इन दोनों ही स्थितियों में एमसीबी स्वतः ही ट्रिप हो जाती है।
ये भी पढ़े: SSC Full Form In Hindi
दोस्तों आज की इस लेख में हमने MCB Full Form In Hindi, MCB क्या है और MCB के प्रकार के बारे में जानकारी साझा की। उम्मीद है कि आप तक सही जानकारी जरूर उनकी होगी।