NACH Full Form In Hindi | NACH क्या है और एनएसीएच के फायदे

NACH Full Form In Hindi के बारे में: यदि दोस्तों आप बैंक से जुड़े हैं और बैंक से जुड़े कार्यों के साथ संबंध रखते हैं या फिर कभी भी किसी वस्तु को ईएमआई पर खरीदने हेतु  किसी बैंक अथवा किसी कंपनी से लोन के लिए अप्लाई किया होगा तो फिर आपने उस समय NACH फार्म का नाम तो जरूर ही सुना होगा। इसके साथ ही यदि आपने कभी भी बीमा करवाई हो तो भी जब आपको अपने मासिक अथवा एक तय समय में किस्त में निश्चित राशि का भुगतान करना होता है तो यहां पर भी आपने NACH फार्म का जिक्र जरूर सुना होगा।

 हर बार तय समय को ध्यान में रखकर मासिक अथवा निश्चित समय में ईएमआई अथवा बीमा का भुगतान करने के लिए हर बार ही आपका बैंक पहुंच पाना शायद संभव ना हो, कभी ना कभी ऐसा होगा कि हम ऐसा करना भूल ही जाएंगे। फलस्वरूप हमें पेनल्टी के रूप में अधिक पैसे देने होंगे तो ऐसे में NACH हमें इस झमेले से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। तो आइये दोस्तो आज हम इसी NACH के बारे में जानते हैं जिसमें हम NACH Full Form In Hindi, NACH क्या है और एनएसीएच के फायदे इसके बारे में बताएंगे।

NACH Full Form In Hindi

एनएसीएच का फुल फॉर्म National Automated Clearing House है और हिंदी में नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस होता है जिसे राष्ट्रीय ऑटोमेटेड समाशोधन गृह भी कहते हैं। NACH इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम होता है।

NACH क्या है?

एनएसीएच का पूरा नाम या NACH का फुल फॉर्म National Automated Clearing House होता है। नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा NACH का गठन किया गया है। NACH एक ऐसी प्रणाली होती है जिसके माध्यम से बिना बैंक जाए ही आप अपना किसी भी तरह का भुगतान कर सकते हैं यह भुगतान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया जाता है जिसके लिए NACH MANDATE शब्द का प्रयोग किया जाता है।

NACH का उपयोग शुरू करने का मूल कारण ECS की सुविधा को सुधार करने का था। NACH सिस्टम शुरू होने के पहले ईसीएस सिस्टम चलता था, जो एनएसीएच की तरह ही कार्य करने वाला सिस्टम था लेकिन इसमें कुछ कमियां भी थी, उन्हीं कमियों को दूर करने के लिए एनएसीएच सिस्टम लाया गया आप इसके माध्यम से किसी भी खाते में राशि को डेबिट या क्रेडिट कर सकते हैं।

अभी हाल ही में कुछ important कार्य जैसे गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का कार्य हो रहा है, इसे सरकार स्वयं करती है जो कि एनएससीएच के द्वारा ही किया जाता है। इस सिस्टम के माध्यम से सरकार द्वारा अन्य कार्य भी किए जाते हैं जैसे- लाभांश, ब्याज, सब्सिडी, वेतन, पेंशन आदि का वितरण। इसके साथ ही इसके प्रयोग से बिजली,पानी, टेलीफोन का बिल, mutual fund में निवेश, बीमा प्रीमियम ये सभी कार्य किए जाते हैं।

इसे भी पढ़े: RSS Full Form In Hindi

NACH Mandate के प्रकार

NACH Mandate दो प्रकार के होते हैं-

  • NACH Credit Payment

एनएसीएच क्रेडिट पेमेंट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सर्विस के द्वारा सरकारी अथवा गैर सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को स्वतः ही किसी भी तरह की क्रेडिट जैसे छात्रवृत्ति, ब्याज इत्यादि क्रेडिट करने की सुविधा देता है।

  • NACH Debit Payment

एनएसीएस डेबिट प्रणाली के अंतर्गत कोई भी बैंक या कोई भी संगठन या फिर फाइनेंस कंपनी अथवा बीमा कंपनी इसके साथ ही यदि अन्य कोई भी कंपनी इसके अंतर्गत बकाया राशि का भुगतान स्वीकार करती है, जैसे EMI, बीमा प्रीमियम आदि का भुगतान तय समय पर सही से हो जाता है।  इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती।

NACH Mandate किस तरह से काम करता है?

जब भी आप Mutual Fund अथवा SIP में निवेश करते हैं तो आप चाहते हैं कि उक्त तिथि को  आपके अकाउंट से निश्चित amount स्वतः ही डेबिट हो जाए इस प्रकार की सुविधा का लाभ लेने हेतु आपको सर्वप्रथम एनएसीएच फार्म भरना होता है जिसमें आपको लोन अमाउंट अथवा ईएमआई राशि भरनी होती है। 

तत्पश्चात आपको नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) फॉर्म पर सारी जानकारी भरनी होती है उसके पश्चात आपको एनएसीएच फार्म में अपना हस्ताक्षर करना पड़ता है।  यह हस्ताक्षर वही हस्ताक्षर होता है जो कि आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर होता है जिसके पश्चात उक्त साइन को बैंक जांच हेतु National Automated Clearing House (एनपीसीआई) को भेज देता है। सभी जानकारी स्पष्ट एवं सही होने पर यह सुविधा चालू कर दी जाती है।

आइए अब आगे एनएसीएच के फायदे के बारे में जानते हैं

एनएसीएच के फायदे

  • National Automated Clearing House (एनएसीएच) से आप API based e-mandate process भी कर सकते हैं जहां पर आप स्वयं एनपीसीआई के वेबसाइट में जाकर बैंक को authenticate कर सकते हैं, जहां पर ग्राहक नेट बैंकिग या डेबिट कार्ड में से किसी एक का चुनाव करके आगे का प्रोसेस कर लेता है।
  • इसका एक विशेष फायदा है कि आप ऑटो डेबिट के माध्यम से आसानी से बिजली का बिल चुका सकते हैं। 
  • एनएसीएच की मदद से आप बड़ी आसानी से ही बिना कुछ कार्य किए अपने बैंक अकाउंट से ईएमआई, एसआईपी, बीमा प्रीमियम इत्यादि हर माह निश्चित समय पर ही डेबिट कर सकते हैं।
  • NACH के माध्यम से ही सही वक्त पर सैलरी, वेतन, पेंशन और पेमेंट प्राप्त हो जाते हैं।
  • NACH के कारण ही ग्राहक बार-बार बैंक जाने के झंझट से दूर हो जाता है।

इसे भी पढ़े: CA Full Form In Hindi 

दोस्तो आज के इस लेख में हमने NACH Full Form In Hindi, NACH क्या है और एनएसीएच के फायदे इसकी जानकारी साझा की। उम्मीद है कि आपको सही जानकारी मिली होगी।

Leave a Comment