RAS Full Form in Hindi | RAS Kya Hai तथा RAS से संबंधित संपूर्ण जानकारी

RAS Full Form in Hindi, RAS क्या है, वेतन, भत्ते, पुस्तकें, Age Limit, सैलरी, Syllabus आदि

हर व्यक्ति सफल होना चाहता है जिसके लिए वह कठिन से कठिन श्रम करता है, दिन रात एक कर देता है और इन सपनों में से एक सपना है RAS ऑफिसर बनना। अगर किसी व्यक्ति को अपने सपने को हकीकत में लाना है तो तो उसे लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है तथा साथ ही इसके बारे में पूरी जानकारी भी होना आवश्यक है। अगर आपको आरएएस अधिकारी बनना है तो आपको इससे जुड़ी हुई छोटी हो या बड़ी हो सभी प्रकार की जानकारी होनी चाहिए। इसी कड़ी मे आज के इस आर्टिकल में हम RAS ki Full Form, RAS kya hai तथा RAS से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

RAS Full Form in Hindi, RAS Kya Hai तथा RAS से संबंधित संपूर्ण जानकारी

जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि सभी राज्यों में व्यवस्था बनाने हेतु  प्रत्येक राज्य में एक प्रशासनिक सेवा होती है ऐसे ही राजस्थान में जो प्रशासनिक सेवा है उसे RAS कहते हैं। अगर RAS की बात करें तो RAS अधिकारी को समाज में बहुत ज्यादा इज्जत मिलती है  तथा इसका वेतन भी अच्छा खासा रहता है तो ऐसे में RAS अधिकारी बनने का सपना देखना कई लोग करेंगे ही लेकिन सभी लोग आरएएस अधिकारी बन पाएंगे यह संभव नहीं। अपने सपने को हकीकत में बदलना आसान नहीं है और हमारे बीच कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने RAS का नाम तो सुना है परंतु उसके बारे में कुछ विशेष जानकारी नहीं है जिससे जाहिर सी बात है कि वे कन्फ्यूजन में रहते हैं। 

आर ए एस अधिकारी पद पर चयन हेतु राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आरपीएससी की परीक्षा आयोजित करवाती है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि आप भी RAS अधिकारी बने तो सबसे पहले महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इस आर ए एस के बारे में संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है। इस कारण से इस लेख में हमने RAS Kya h तथा RAS ki Full Form के साथ-साथ RAS से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख किया है। 

RAS Full Form in Hindi – RAS का पूरा नाम

RAS का पूरा नाम Rajasthan Administrative Service अथवा राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस है तथा हिंदी में इसका पूरा नाम राजस्थान प्रशासनिक सेवा होती है। यह राजस्थान राज्य की सिविल सेवा है जिसमें विभिन्न पदों पर अधिकारी की नियुक्ति की जाती है। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में सफल होना होता है।

आपको RAS Ki Full Form की जानकारी होने के अलावा RAS से संबंधित अन्य चीजों की भी जानकारी होना आवश्यक है इसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं-

इसे भी पढ़ेंगे-

BTS Full Form in Hindi | BTS kya hai तथा बीटीएस से संबंधित सारी जानकारी जो आपको जाननी ही चाहिए

RAS क्या है? – What is RAS (RAS kya hai) 

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में से एक परीक्षा RAS है। यह राज्य स्तर पर होने वाली सिविल सेवा परीक्षा है। अगर इस पोस्ट की बात करें तो यह पोस्ट IAS के बाद की सबसे बड़ी पोस्ट है तो आप इसका अनुमान लगा ही सकते हैं कि यह बहुत सम्मान देने वाले पोस्ट में से एक है। 

आपको बता दें कि RAS अपने राज्य का सबसे बड़ा प्रसिद्ध प्रशासनिक अधिकारी होता है। स्टेट लेवल की सबसे बड़ी और शक्तिशाली पोस्ट RAS ही है। इस पद में नियुक्त अधिकारी को अपने राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा अपने राजस्व प्रशासन का संचालन करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाती हैं तथा इस पद पर चयन हेतु  RPSC द्वारा RAS परीक्षा का आयोजन किया जाता है तथा यह परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)आयोजित करती है। 

RS अधिकारी को 2 साल की ट्रेनिंग लेनी होती है और यह ट्रेनिंग HCM राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में दी जाती है। RAS के लिए कैडर को नियंत्रित करने के अधिकार की बात करें तो यह अधिकार कार्मिक विभाग डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल (Department of Personal), राजस्थान सरकार को दिया गया है।

आईए RAS Ka Full Form और RAS Kya Hota Hai जानने के बाद RAS Books के बारे में जाने।

RAS परीक्षा के लिए सबसे अच्छी पुस्तकें – RAS Books

RAS परीक्षा के लिए सबसे अच्छी पुस्तकें चुनना आप तैयारी के स्तर के हिसाब से आवश्यक है हम यहां कुछ सामान्य पुस्तकों का उल्लेख कर रहे हैं जो आपकी RAS प्रीलिम्स तथा मेन्स के लिए मददगार साबित हो सकती है-

  • Rajasthan Ka Sampurna Gyan (Entire Study of Rajsthan) History, Geography, Economics & Administrative System Best Book For RAS & RTS Main Exam  by Dr. Kirti Sudha Mudgal – इस पुस्तक में राजस्थान के इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान है।
  • RAS Mains Exam Vyavhar Evam Vidhi by Mahendra Kadvasra and Shivani Bhojak- इस पुस्तक में RAS मेन्स परीक्षा के पेपर 4 के सिलेबस को ध्यान में रखते हुए, समाजिक मुद्दों, समस्याओं, समाधानों, संस्कृति, मूल्यों, संस्थाओं, कानूनों, विधियों, प्रथाओं, प्रमुख कार्यकर्ताओं, समुदायों, समूहों, संगठनो तथा अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में है।

इसके अलावा आप निम्न पुस्तकों पर भी गौर कर सकते हैं-

  • RAS प्रारंभिक परीक्षा अध्ययन सामग्री (Hindi) – by Arihant Experts
  • RAS/RPSC Pre Exam General Studies Paper-1 (Hindi) – by Drishti Publications
  •  RAS Mains Exam General Studies Paper-2 (Hindi) – by Drishti Publications
  • Rajasthan Samanya Gyan – by Drishti Publications
  • RAS Rajasthan Lok Prashasan – by Jain Brothers
  • RAS Rajasthan Adhikari Sewa Chayan Aayog – by Jain Brothers
  • Rajasthan GK 2022 – by Arihant Experts
  • RAS Mains Exam Samanya Hindi – by Arihant Experts
  • RAS Mains Exam Rajasthan Samanya Gyan – by Arihant Experts
  • Rajasthan General Knowledge (Rajasthan GK) – by RPH Editorial Board
  • Rajasthan Samanya Gyan – by Lucent Publication
  • RAS Mains Exam Rajasthan Adhikari Seva Chayan Aayog – by Arihant Experts
  • RPSC/ RAS Pre Exam Practice Work Book – by Kiran Prakashan

यदि आप अंग्रेजी में तैयारी कर रहे हैं तो निम्न RAS Books आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं:

  • Rajasthan General Knowledge – by Drishti Publications
  • Rajasthan Current Affairs Yearbook – by Disha Experts
  • Rajasthan Objective General Knowledge with Answer – by Sanjay Kumar Jain
  • Rajasthan Geography, History, Culture & Polity – by RPH Editorial Board

ये पुस्तकें आपकी तैयारी के लेवल को ऊपर उठा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ेंगे-

MLA Full Form in Hindi | MLA कौन होता है तथा एमएलए से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी

RAS के लिए उम्र सीमा – RAS Age Limit

राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RAS) के लिए उम्र सीमा निम्नलिखित है:-

RAS परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा (RAS Age Limit) है:-

  •  न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 40 वर्ष 
  • गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के लिए, आयु सीमा है:- न्यूनतम आयु – 25 वर्ष, अधिकतम आयु – 45 वर्ष 

अधिकतम आयु सीमा का मतलब है कि उम्मीदवार ने दिए गए तिथि तक अपना अधिकतम आयु सीमा पार नहीं किया हो।

RAS परीक्षा में, विभिन्न श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है जो निम्न है –

  • SC/ST/OBC/EWS पुरुष (राजस्थान) – 5 वर्ष
  •  SC/ST/OBC/EWS महिला (राजस्थान) – 10 वर्ष
  •  सामान्य महिला – 5 वर्ष
  •  विधवा/तलाकशुदा महिला – कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं
  •  दिव्यांग – सामान्य – 10 वर्ष
  •  दिव्यांग – OBC – 13 वर्ष
  •  दिव्यांग – SC/ST – 15 वर्ष

RAS परीक्षा में कुछ अन्य मामलों में भी अधिकतम आयु सीमा में छूट है:-

  •  पूर्व सैनिक
  •  पूर्व कैदी
  •  Rajasthan state administration में substantive capacity में सेवा करने वाले

आइए RAS Kya Hota Hai जानने के बाद RAS कैसे बनें? इसके बारे में भी जानते हैं। 

RAS कैसे बनें?

RAS कैसे बनें? यह एक अच्छा सवाल है। RAS बनने के लिए आपको RPSC (राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन) के द्वारा आयोजित होने वाली RAS exam (राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा) में हिस्सा लेना होता है। RAS exam में Preliminary exam (प्रारंभिक परीक्षा), Mains exam (मुख्य परीक्षा) और Interview (साक्षात्कार) के तीन चरण होते हैं और इन तीनों चरणों से आपको गुजर कर उसमें उत्तीर्ण होना होता है तो आपको निम्न कदम उठाने होंगे-

  •  परीक्षा के पैटर्न की समझ:- आपको परीक्षा के पैटर्न और सिलेब को भली-भांति समझना होगा। इससे आपको परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारी करने में मदद मिलेगी।
  • स्टडी मटेरियल:- आपको राजस्थान से संबंधित सभी विषयों की तैयारी के लिए स्टडी मटेरियल की आवश्यकता होगी। इसमें राजस्थान का इतिहास, भूगोल, संस्कृति, प्रशासनिक व्यवस्था, आर्थिक विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सामान्य ज्ञान आदि शामिल होते हैं। इन स्टडी मैटेरियल को शामिल करके ही आप आगे बढ़ सकते हैं।
  • परीक्षा के लिए तैयारी:- आपको विषयों के अनुसार परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी। इसमें आपको रेगुलर अभ्यास, पिछले वर्षों के पेपर्स का अध्ययन, मॉक टेस्ट सीरीज, नोट्स तैयारी और अन्य संबंधित गतिविधियों में शामिल होना होगा।
  • परीक्षा के दौरान उत्तर लेखन:- परीक्षा में उत्तर लेखन एक अहम भाग होता है। आपको अपने उत्तरों को प्रश्नों को संतुष्ट करें इस हिसाब से लिखना होगा । इसलिए, आपको अपनी उत्तर लेखन कौशल को सुधारने के लिए अधिक से अधिक अभ्यास करना होगा।
  • इंटरव्यू और सिलेबस तक:- जब आप परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं, तो आपको अंतिम चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस चरण में, आपको इंटरव्यू के लिए अच्छे से तैयारी कार्यक्रम के अनुसार बनाकर करनी होगी।

इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद ही आप RAS अधिकारी बन पाएंगे।

आरएएस का परीक्षा पैटर्न – RAS Exam Pattern

आरएएस का परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है:-

  • आरएएस परीक्षा में तीन चरण होते हैं: Preliminary exam (प्रारंभिक परीक्षा), Mains exam (मुख्य परीक्षा) और Interview (साक्षात्कार).
  • Preliminary exam में एक ही पेपर होता है, जिसमें 150 प्रश्न होते हैं, जो सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से संबंधित होते हैं। इस पेपर का समय 3 घंटे का होता है।
  • Mains exam में 4 पेपर होते हैं, जो सामान्य अध्ययन I, II, III और सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी से संबंधित होते हैं। प्रत्येक पेपर में 200 अंक होते हैं और प्रत्येक का समय 3 घंटे का होता है।
  • Interview में 100 अंक का साक्षात्कार होता है, जिसमें उम्मीदवार की प्रतिभा, व्यक्तित्व, मनोवृत्ति, सामाजिक समस्या समाधान की क्षमता, सामने से सामना होने की क्षमता, मुलाकात लेने की कला आदि का अवलोकन किया जाता है। 

आपको RAS Exam Pattern को ध्यान में रखकर ही एग्जाम की तैयारी करनी होती है।

RAS की सैलरी कितनी होती है? – Salary of RAS (Ras Ki Salary)

RAS की सैलरी भारतीय राज्य सेवा के तहत होती है और यह राज्य सरकार के नियमानुसार निर्धारित की जाती है। RAS के अधिकारियों की वेतनमान भी उनके पद के अनुसार अलग-अलग होती है।

भारतीय राज्य सेवा के तहत RAS के अधिकारियों को स्केल 10 से 14 तक के बीच का वेतनमान मिलता है। स्केल 10 का वेतनमान लगभग 56,100 रुपये से शुरू होता है, जबकि स्केल 14 का वेतनमान लगभग 2,18,200 रुपये तक होता है।

इसके अलावा RAS अधिकारियों को अनेक भत्ते और अन्य लाभ भी मिलते हैं। इनमें शामिल हैं वित्तीय भत्ता, मोबाइल भत्ता, डियमरेज भत्ता, जुलूस भत्ता, रिसेप्शन भत्ता, इंटरनेट भत्ता, नॉन-प्रॉडक्शन भत्ता, इंटरनेशनल ट्रैवल भत्ता आदि।

यह वेतनमान नियमानुसार होता है और समय-समय पर सरकार द्वारा संशोधित किया जाता रहता है। इस प्रकार Ras Ki Salary तय होती है।

RAS MAINS के बारे में 

  • RAS MAINS की परीक्षा में 4 पेपर होते हैं: सामान्य अध्ययन 1, सामान्य अध्ययन 2, सामान्य अध्ययन 3 और सामान्य हिंदी और अंग्रेजी।
  • प्रत्येक पेपर का अंक 200 होता है, कुल 800 अंक।
  • प्रत्येक पेपर का समय 3 घंटे होता है।
  • पेपरों में वर्णनात्मक/विश्लेषणात्मक प्रकार के प्रश्न होते हैं।
  • सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी का स्तर सीनियर सेकेंडरी होता है।
  • RAS MAINS का सिलेबस राजस्थान के संबंधित विषयों के साथ-साथ सामान्य विषयों पर आधारित होता है।

आरएएस मेंस सिलेबस – RAS Mains Syllabus in Hindi

Rajasthan Administrative Services (RAS) की मुख्य परीक्षा (Mains) का सिलेबस निम्नलिखित विषयों पर आधारित होता है:

प्रथम पत्र:-

  •  विश्व का इतिहास (History of the World)
  •  भारत का इतिहास (History of India)
  •  भारत का भूगोल (Geography of India)
  •  राजस्थान का इतिहास, संस्कृति एवं भूगोल (History, Culture and Geography of Rajasthan)
  •  भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  •  राजस्थान की अर्थव्यवस्था (Economy of Rajasthan)
  •  भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान (Indian Polity and Constitution)
  •  राजस्थान की राजव्यवस्था एवं संविधान (Polity and Constitution of Rajasthan)
  •  विज्ञान एवं तकनीक (Science and Technology)
  •  आधुनिक भारत एवं विश्व का इतिहास (Modern India and World History)

द्वितीय पत्र:-

  •  व्यवस्थापन एवं लोक प्रशासन (Administrative and Public Administration)
  •  वित्त एवं वित्तीय व्यवस्था (Finance and Financial Management)
  •  विशेष विषय व्यवस्था (Special Subject Management)
  •  सामान्य विज्ञान एवं विज्ञान तकनीक (General Science and Technology)
  •  समाज एवं नीति विज्ञान (Sociology and Political Science)
  •  अर्थशास्त्र (Economics)
  •  सामान्य हिंदी एवं संचार (General Hindi and Communication)

तृतीय पत्र:-

भारतीय राज्यव्यवस्था, इतिहास, संविधान, प्रशासनिक विधियाँ, भूगोल, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए RAS MAINS परीक्षा सिलेबस तृतीय प्रश्न पत्र को टॉपिक वाइज विभाजित किया जाता है जिनमें निम्नलिखित टॉपिकों पर प्रश्न पूछे जाते हैं:-

  • भारतीय राज्यव्यवस्था एवं संविधान
  • इतिहास एवं संस्कृति
  • भूगोल एवं पर्यावरणीय संसाधन
  • आर्थिक एवं सामाजिक विकास
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

इसके अलावा सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान जैसे अन्य विषयों से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के लिए टॉपिक वाइज अध्ययन करने के साथ-साथ, समाचार पत्रों, मैगजीनों और अन्य संसाधनों का भी नियमित अध्ययन करना चाहिए।

चतुर्थ पत्र:-

RAS MAINS परीक्षा के चतुर्थ प्रश्न पत्र में आमतौर पर निम्नलिखित टॉपिकों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं:

  • संवैधानिक व्यवस्था और सामान्य अधिकार
  • भारतीय अर्थव्यवस्था और आर्थिक विकास
  • विश्व इतिहास और विश्व भूगोल
  • समस्याएँ और समाधान: सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और वैज्ञानिक
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास एवं उनके आधुनिक उपयोग

इसके अलावा आधुनिक भारत का इतिहास, संगठन और प्रबंधन, विविध संगठनों के प्रबंधन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष विज्ञान आदि से भी प्रश्न पूछे जाते हैं।

इसके अलावा, परीक्षार्थियों को विभिन्न अखबारों, पत्रिकाओं, वेबसाइटों और अन्य संसाधनों से समाचारों को नियमित रूप से पढ़ना चाहिए ताकि वे समाज और वर्तमान मामलों के संबंध में अच्छी जानकारी रख सकें।

RAS Mains Syllabus in Hindi के बारे में जानने के बाद आइए FAQs पर चर्चा करते हैं-

FAQ

RAS बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

RAS बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिसमे आपको विभिन्न और नीतियों से होकर गुजरना होता है जिसका उल्लेख हम ऊपर कर चुके हैं। 

RAS इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

RAS का इंटरव्यू 100 नंबर का होता है।

सबसे अच्छा आईएएस या आरएएस कौन सा है?

अगर हम बात करें पैसे और सम्मान की तो दोनों आईएएस में ज्यादा है इस हिसाब से आप आईएएस को RAS से बेहतर मान सकते हैं।

क्या मैं 6 महीने में आरएएस की तैयारी कर सकता हूं?

यह आपकी योग्यता पर निर्भर करती है कि आप कितने माह में आरएएस की तैयारी कर पाते हैं परंतु यदि आप दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ चाहे तो आप इसकी तैयारी 6 माह के अंदर ही कर सकते हैं।

RAS Meaning in Hindi क्या होता है?

RAS Meaning in Hindi राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस अथवा राजस्थान प्रशासनिक सेवा होती है।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने RAS Ka Full Form, RAS Kya H  के साथ-साथ वेतन, भत्ते, सिलेबस एग्जाम पैटर्न आदि पहलुओं के बारे मे जानकारी दी। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगाकृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ही जरूर शेयर करें बारे में जाना

इसे भी पढ़ेंगे-

DP Full Form in Hindi | DP क्या होता है तथा DP से जुड़ी हुई समस्त जानकारी

Leave a Comment