आज के इस आर्टिकल में हम TRP Full Form In Hindi, टीआरपी क्या है और टीआरपी कैसे मापी जाती है इस बारे में जानकारी देंगे।
TRP Full Form In Hindi
TRP Full Form In Hindi टेलीविजन रेटिंग बिंदु होता है, इंग्लिश लैंग्वेज में इसका फुल फॉर्म Television Rating Point या Target Rating Point होता है अर्थात इंग्लिश में TRP ke Full Form टेलीविजन रेटिंग पॉइंट या टारगेट रेटिंग पॉइंट होता है। यह किसी भी TV चैनल की लोकप्रियता को दर्शाता है।
टीआरपी क्या है (TRP Kya Hai)
टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट (TRP) एक रेटिंग स्टैंडर्ड है जो यह मापता है कि कितने लोग भारत में किसी दिखाए जा रहे टेलीविज़न कार्यक्रम को देखते हैं। टीआरपी किसी विशेष चैनल या कार्यक्रम के दर्शकों की संख्या को मापने का काम करता है और TV चैनल कंपनियों और विज्ञापन देने वालो को यह अंदाजा देता है कि चैनल या कार्यक्रम दर्शकों के बीच कितना लोकप्रिय है।
यह रेटिंग शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से प्राप्त की जाती हैं। टीआरपी मापने वाली तकनीक को कुछ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के कुछ चुनिंदा घरों में सेट टॉप बॉक्स के भीतर लगा दिया जाता है और वही से डेटा कलेक्ट करके TRP कैलकुलेट करी जाती है।
ये भी पढ़े: LIC Full Form In Hindi
टीआरपी के प्रमुख विशेषताएं
टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट्स (TRP) न केवल टेलीविज़न निर्माताओं के लिए महत्वपूर्ण महत्व रखता हैं, बल्कि वे समग्र रूप से मीडिया इंडस्ट्री में भी एक महत्वूवर्ण भूमिका निभाता हैं।
●टीआरपी घरों में TV देखने की आदतों को मापती है, कि एक घर मे सबसे अधिक कौन सा चैनल देखा जा रहा है,हालांकि TRP मशीन्स सभी सेटअप बॉक्स में नही लगाई जाती।
●विभिन्न कंपनियों द्वारा इसका उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि कौन से चैनल पर,किस कार्यक्रम के लिए और कितना महंगा विज्ञापन पैकेज खरीदे जाएं।
●TRP की मदद से तमाम मार्केटिंग फर्म, विज्ञापनदाता (एडवर्टाइजर्स) अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन को टार्गेटेड ऑडियंस को दिखाने के लिए इस्तेमाल करते है।
●इसके अलावा, इन रेटिंग्स पर नज़र रखने से निर्माता हमेशा अच्छी सामग्री बनाता है और उनमें सुधार करता रहता है।
●TRP टेलीविजन विज्ञापन या प्रोग्रामिंग में निवेश करने वाली कंपनियों के लिए रणनीति बनाने में मदद कर सकता है।
●TRP की मदद से यह सुनिश्चित किया जाता है कि किसी TV चैनल को एक एड के बदले कितना पैसा दिया जाएगा।
टीआरपी कैसे मापी जाती है
टीआरपी की कैलकुलेशन आबादी के आकार और जनसांख्यिकीय डेटा को ध्यान में रखते हुए किसी विशेष शो या विज्ञापन को देखने वाले दर्शकों की संख्या को मापने के द्वारा की जाती है।
देश भर में कुछ घरों के सेटअप बॉक्स के माध्यम से TRP कैलकुलेट की जाती है, क्योंकि ये सेटअप बॉक्स TRP मापने वाली तकनीक से लैस होते है उस घर के लोगो की TV देखने की आदतों को ट्रैक करता है और डेटा एकत्र किया जाता है। उसके बाद इस डेटा को भारत में परिवारों की अनुमानित कुल संख्या से गुणा किया जाता है, जिससे यह पता चलता है कि किसी भी समय कितने लोगों को उस विशेष शो में ट्यून किया गया था।
ये भी पढ़े: MCB Full Form In Hindi
दोस्तों हमने आपको TRP Full Form In Hindi, टीआरपी क्या है और टीआरपी कैसे मापी जाती है इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद है कि आपको संपूर्ण जानकारी जरूर प्राप्त हुई होगी।